186 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

नई टिहरी। थाना मुनिकीरेती ने गश्त के दौरान शुक्रवार दोहपर को 186 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की है। पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि टिहरी पुलिस लगातार सीएम पुष्कर धामी के नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश में नशे के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही कर रही है। जिस क्रम में शुक्रवार दोहपर को मुनिकीरेती पुलिस ने लगभग बीस हजार लागत की 186 ग्राम चरस के साथ मुनिकीरेती निवासी मुकुंद सिंह और नरेंद्रनगर निवासी दीवान सिंह को को पकड़ा है। जिनके खिलाफ मुनिकीरेती थाने में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गये आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि पहाड़ के गांव से चरस लाकर यहां पर रेलवे कंपनी में काम करने वाले ड्राइवरों व पर्यटकों को बेचते हैं। आरोपियों के पिछले आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगा रही है। चरस तस्करों को पकड़ने में एसएचओ रितेश शाह, एसआई प्रदीप रावत सहित कौशल राठौर, अजीत, रामचंद्र आदि पुलिस कर्मियों की भूमिका अहम रही।


Exit mobile version