17 अक्तूबर से उत्तराखंड वॉलीबाल प्रीमियर लीग का आयोजन
आईपीएल की तर्ज पर होगा उत्तराखंड वॉलीबॉल प्रीमियर लीग
ऋषिकेश। उत्तराखंड के वॉलीबाल में रुचि रखने वाले खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका है। बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी 17 अक्तूबर से उत्तराखंड वॉलीबाल प्रीमियर लीग का आयोजन करेगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों, कोच सहित टीम मेंबर को देशभर से उद्योगपति पैसा लगाकर खरीदेंगे। इसका आयोजन आईपीएल की तर्ज पर ही किया जाएगा। शनिवार को हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी काशीपुर यूएसनगर के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर से 3 नवंबर तक उत्तराखंड वॉलीबाल प्रीमियर लीग के लिए मैच कराए जाएंगे। वर्ष 2002 में राज्य की वॉलीबाल टीम ने स्वर्ण पदक, 2010 में रजक पदक तथा 2013 में कांस्य पदक जीता था। मगर, वर्तमान में राज्य की टीम का पदक तालिका में नाम नहीं है, जबकि यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। इसी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए एकेडमी की ओर से इस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। एकेडमी के सचिव सचिन सेमवाल ने बताया कि इस लीग में 18 मैच आयोजित किए जाएंगे। इसका आगाज राजधानी देहरादून से होगा। इसमें राज्यभर से ट्रायल के बाद छह टीमें बनाई जाएंगी। मैदान में 12 खिलाडिय़ों में से आठ उत्तराखंड से जबकि चार अन्य राज्यों से होंगे। खिलाडिय़ों सहित कोच व अन्य मेंबर पर देशभर से उद्योगपति पैसा लगाएंगे। इसमें खिलाडिय़ों को ट्रैकसूट, किट, जूते दिए जाएंगे। इसका लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। मौके पर एकेडमी के कानूनी सलाहकार हरीश भट्ट, कुलशानंद गैरोला, अनवर खान, सूरज रोड, ब्रजेश तिवारी, नीरज शाह, अमित घिल्डियाल, राजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।