17 नवंबर से पौड़ी में रोजगार भर्ती मेला

पौड़ी। 17 नवंबर से पौड़ी में रोजगार भर्ती मेला बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पौड़ी जिले के आधा दर्जन ब्लाकों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ये मेले ब्लाकवार 17 नवंबर से ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित होंगे। नगर सेवायोजन अधिकारी एमपी रयाल ने बताया कि एसएससीआई सिक्योरिटी, (एसआईएस इंडिया लि) देहरादून द्वारा जनपद पौड़ी के कोट ब्लाक में 17 नवंबर को, 18 को कल्जीखाल, 20 को पौड़ी, 22 को खिर्सू, 23 को पाबौ और 25 थलीसैंण ब्लाक में मेले का आयोजन होगा। ये आयोजन सुरक्षा जवानों के लिए चयन हेतु किए जा रहे है। कहा कि संबंधित ब्लाक के इच्छुक युवक, जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास, आयु 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी और वजन न्यूनतम 56 किलोग्राम हो इस चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग के पात्र होंगे। नियुक्ति से पूर्व चयनित अभ्यर्थियों को एक माह के आवासीय प्रशिक्षण एवं किट हेतु निर्धारित शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र पर जमा करना होगा। चयन के बाद संक्षिप्त प्रशिक्षण के पश्चात आवेदक को 12 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 350 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। आवेदक अधिक जानकारी दूरभाष 9140281994 और 8318020726 पर भी ले सकते हैं।