17 नवंबर से खुलेंगे प्राइवेट स्कूल

पिथौरागढ़। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 17 नवंबर से हाईस्कूल और इंटर की कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगादत्त जोशी की अगुवाई में गूगल मीट के जरिए हुई बैठक में तय हुआ कि नौ नवंबर को शिक्षक विद्यालय आएंगे। आवश्यक तैयारियों के बाद 17 नवंबर से विद्यालय खोले जाएंगे। विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से लिखित सहमति ली जाएगी। गेट पर ही विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा-कक्ष हर रोज सैनिटाइज किए जाएंगे। विद्यार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर, मास्क अनिवार्य रू प से लाना होगा। स्कूल बसों के संचालन के लिए प्रबंधकों से कहा गया कि जिन्होंने अपनी बसें यातायात विभाग को सरेंडर की हैं वे उन्हें मुक्त करा लें। संचालन सचिव नवीन कोठारी ने किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version