16 नवंबर से देवलसारी के जंगलों में होगा पक्षी महोत्सव का आयोजन
नई टिहरी(आरएनएस)। मसूरी वन प्रभाग की देवलसारी रेंज में पहली बार नवंबर माह में चार दिवसीय पक्षी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। देवलसारी में पक्षियों के साथ विभिन्न प्रकार की तितलियों की प्रजातियां भी मौजूद हैं। जौनपुर ब्लॉक के चंबा थत्यूड़ सड़क मार्ग से सटे देवलसारी के जंगलों में आगामी 16 से 19 नवबंर तक चार दिवसीय पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जाऐगा। देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं विकास संस्थान के निदेशक अरुण गौड़ ने बताया कि महोत्सव में पक्षी प्रेमी, प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद्, फोटोग्राफरों के साथ स्थानीय छात्र-छात्राऐं प्रतिभाग करेंगे। पक्षी महोत्सव में आने वाले लोगों को और पर्यटकों को पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी जाऐगी। साथ ही छात्रों को पैदल ट्रेकिंग भी करवाई जाऐगी। बताया बीते मई और जून माह में देवलसारी में तितली महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या पर्यटकों के साथ प्रकृति प्रेमियों ने प्रतिभाग किया था। संस्थान के निदेशक ने बताया कि देवलसारी क्षेत्र में हिमालयन प्रोनिया, यलो ब्रेस्टेड, हिमालयन गिप्रिन, ग्रीनपिच, लोंगटेल, मिनिविटि, ब्लैक फैगुलेन, हिमालयन ब्लैक लोर्ड टिट, लार्ज विल्ड क्रो, ब्राउन हुड आन, लाग टेल सहित विभिन्न पक्षियों की प्रजातियां मौजूद है। बताया देवलसारी में पक्षियों के अलावा विभिन्न प्रजातियों की तितलियां भी मौजूद है। निदेशक ने बताया कि पक्षी महोत्सव को लेकर विभिन्न सोशल साइडों पर प्रचार प्रसार शुरु किया गया है।