16 दिन के क्रमिक अनशन उपरांत हिमुडा कॉलोनी मंधाला का आमरण अनशन आज से आरंभ

आरएनएस सोलन (पट्टा महलोग):

हिमुडा कॉलोनी मंधाला के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थानीय निवासियों का धरना प्रदर्शन वीरवार को 16वें दिन में प्रवेश कर गया। वीरवार को भूख हड़ताल पर अजय दीप ग्रोवर हिमुडा प्राधिकरण के विरुद्ध रोष प्रदर्शन पर बैठे। अजयदीप के अनुसार हिमुडा प्राधिकरण ने वर्ष 2007 में हाउसिंग कॉलोनी मंधाला की परियोजना के शुभारंभ के समय ना केवल हिमाचल अपितु संपूर्ण देश में प्रचार किया कि यह कॉलोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा यह परियोजना वैश्विक स्तर की होगी जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि विश्रामगृह, पार्क, हरित पटिटयां, प्रशासनिक भवन, सामुदायिक भवन, व्यापार एवं वाणिज्य केंद्र, पैट्रोल पंप, अस्पताल, पुलिस चौकी आदि आदि परंतु 14 वर्ष के उपरांत भी हिमुडा कॉलोनी की बदहाली ने साबित कर दिया कि प्राधिकरण शायद निवेशकों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहा था। हिमुडा प्राधिकरण द्वारा कॉलोनी का समग्र विकास न करना ही संपत्ति धारकों के असंतोष एवं विरोध का मूल कारण है। इसके अतिरिक्त प्रतिवर्ष संपत्ति धारकों से प्राधिकरण कॉलोनी के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस राशि वसूल करता है परंतु इस राशि को खुर्द बुर्द कर दिया जाता है और वास्तविकता में कॉलोनी में न के बराबर खर्च किया जाता है।रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरिचंद चौधरी के अनुसार आमरण अनशन बारे सूचना संबंधित अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को दिनांक 30 जुलाई तथा 30 अगस्त को दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री को भी दिनांक 28 सितंबर को ज्ञापन के माध्यम से हस्तक्षेप करने हेतु प्रार्थना की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब अंतिम विकल्प के रूप में कॉलोनी वासियों के पास आमरण अनशन के अतिरिक्त कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है ताकि अंधे बहरे प्राधिकरण को गहरी नींद से जगाया जा सके। 1 अक्टूबर शुक्रवार से अध्यक्ष जोगिंदर पाल 9:00 बजे से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे तथा तब तक अपना उपवास जारी रखेंगे जब तक कि हिमुडा प्राधिकरण द्वारा कॉलोनी वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते
कन्वीनर राज कुमार ग्रोवर ने बताया कि हिमुडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मोगिनंद (काला अंब) जिला सिरमौर के सभी पदाधिकारियों ने उनकी कालोनी के सभी निवासियों की तरफ से हिमुडा कॉलोनी मंधाला द्वारा संचालित आंदोलन का भरपूर समर्थन किया है तथा यथा संभव सहायता देने का ऐलान किया है। मोगीनन्द (काला अम्ब) कालोनी एसोसिएशन के इस प्रस्ताव का रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मंधाला समर्थन करता है कि की संपूर्ण राज्य की हिमुडा कॉलोनियां, प्राधिकरण के तानाशाही रवैया के विरुद्ध एक संयुक्त मोर्चा गठित किया जाए ताकि संघर्ष और मजबूत हो। उन्होंने आगे बताया कि जोगिंदर पाल के आमरण अनशन और संघर्ष के लिए कॉलोनी के आसपास बसे सभी स्थानीय ग्रामीण एवं शहरी निवासियों ने उनका समर्थन करने का वचन दिया है।


Exit mobile version