17/09/2022
पकड़ में नहीं आया कोर्ट से फरार आरोपी कमल, खोजबीन को टीमें अन्य जिलों को रवाना

अल्मोड़ा। बीती 15 सितम्बर को पेशी के दौरान अल्मोड़ा कोर्ट से पुलिस जवानों को धक्का देकर भागे आरोपी कमल बिष्ट पुत्र भुवन बिष्ट निवासी ग्राम पदमपुरी पल्ली, पोखरी थाना दन्या तहसील भनोली, जनपद अल्मोड़ा की पुलिस द्वारा ढूंढ खोज जारी है।
सर्च अभियान के लिए गठित टीमों द्वारा लगातार नाकाबन्दी कर तलाश की जा रही है।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अन्य राज्यों में सुरागरसी पतारसी के लिए रवाना टीमों को सूचित कर सतर्क किया गया है। उक्त आरोपी की तलाश के लिए नैनीताल और उधम सिंह नगर टीमों को रवाना किया गया है।
एसओजी व जनपद पुलिस की टीमों व मोबाइल टीमों द्वारा गश्त कर सुरागरसी पतारसी करते हुए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जनपद से बाहर जाने वाले क्वारब, लोधिया, कोसी आदि रास्तों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।