द्वाराहाट में लीसे से भरा ट्रक 30 फुट खाई में गिरा, चालक की मौत

द्वाराहाट। अल्‍मोड़ा जिले के द्वाराहाट से करीब दो किमी दूर पंथिनगाड़ में अवैध लीसे से भरा ट्रक खाई में जा पलटा। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक में एक-दो लोग और मौजूद थे। ट्रक के दुघर्टनाग्रस्त होने पर वह फरार हो गए। पुलिस ट्रक में फंसे चालक के शव को निकाल लीसे के टिन निकालने में जुटी है। आपको बता दे कि लीसे के कुछ टिनों में सोमेश्वर रेंज अंकित होने के कारण ट्रक के सोमेश्वर से चलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस, वन विभाग व अन्य टीमें लीसे के टिनों को निकालने में जुटीं हैं। घटना स्थल पर एसडीएम जयवर्धन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार दिलीप सिंह के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। खबर द्वाराहाट क्षेत्र से मंगलवार की है जहा तड़के ट्रक यूके 04 सीए 9904 चौखुटिया की ओर रवाना हुआ। पंथिनगाड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 30 फुट खाई में जा गिरा। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता लगा कि ट्रक ज्योलीकोट निवासी घनश्याम सिंह मेहरा का है। भारी मात्रा में लीसा लदा होने के कारण वन विभाग, अग्निशमन व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। ट्रक के अंदर एक चप्पल व एक जूते की मौजूदगी से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें अन्य लोग भी मौजूद रहे होंगे। उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

(संवाददाता: मनीष नेगी)


Exit mobile version