
बागेश्वर(आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम निकले तीन महीने बीतने के बाद भी बागेश्वर जिले की 272 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका है। ग्राम प्रधानों की शपथ नहीं होने से इन गांवों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने सरकार और चुनाव आयोग से 15 नवंबर तक पंचायत गठन पर ठोस फैसला करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर 20 नवंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को विकासखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों ने पंचायत गठन नहीं होने से आ रही परेशानियों पर चर्चा की। आरे के ग्राम प्रधान दीपक खेतवाल ने कहा कि दो तिहाई बहुमत की कमी से पंचायत गठन नहीं होने से विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। ग्राम प्रधान का नाम तो मिला लेकिन अधिकार नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है। कहा कि सरकार और चुनाव आयोग मामले को लेकर उदासीन बना हुआ है। आचार संहिता लगाने में देरी का कारण भी पता नहीं चल रहा है। कहा कि अगर दिए गए समय तक पंचायतों के गठन का हल नहीं निकला तो आंदोलन ही आखिरी विकल्प होगा। इस मौके पर नवीन जोशी, हरीश जनौटी, चंदन खेतवाल, रमेश राम, प्रमोद सिंह, हयात गिरि, नरेंद्र रौतेला आदि मौजूद रहे।




