159 नशे के इंजेक्शन संग महिला गिरफ्तार

हल्द्वानी। नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने 159 इंजेक्शन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने इन दिनों नशे की रोकथाम के लिए गहन चेकिंग अभियान चलाया है। इसके तहत शुक्रवार को एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने गफूर बस्ती के आसपास कबाड़ खानों में काम करने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध हालत में मिली। तलाशी लेने पर महिला से 159 इंजेक्शन बरामद हुए। जिनमें 103 इंजेक्शन बुप्रेनॉर्फिन और 56 फेनिरामिन कंपनी के मिले। पूछताछ में महिला ने अपना नाम रोशन पत्नी स्व. मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा बताया। आरोपी महिला से 25800 रुपये की नगदी भी बरामद हुई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई सुनीता कुंवर, मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह, पुनीता पाठक रहीं।

error: Share this page as it is...!!!!