15 से 19 मई तक डॉ. निशंक जिले में कई स्थानों पर करेंगे जन संवाद

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 15 से 19 मई तक जनपद के विभिन्न स्थानों में जन संवाद कार्यक्रम, जन-सुनवाई, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। 15 मई को दोपहर तीन बजे मेला नियंत्रण भवन में, 16 मई बहादराबाद स्थित विकासखंड सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे, 17 मई बादशाहपुर स्थित बड़ा उदासीन अखाड़ा में दोपहर तीन बजे, 18 मई को सुबह 11 बजे से बहादराबाद स्थित सरदार फार्म हाउस में तथा 19 मई को लक्सर के पीपली स्थित जमदग्नि पब्लिक स्कूल में दोपहर दो बजे से जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन तिथियों में चिन्हित स्थानों में सभी व्यवस्थाएं करना सुनश्चिति करें।


Exit mobile version