15 जुलाई से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को अल्मोड़ा जनपद में यहाँ लग रही है कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज
अल्मोड़ा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने बताया कि जनपद में 15 जुलाई से 30 सितम्बर, 2022 तक कोविड वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक के पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज जनपद के विकासखण्ड धौलादेवी के सी0एच0सी0 धौलादेवी, विकासखण्ड ताकुला के प्रा0स्वा0 केन्द्र ताकुला, अति0 प्रा0 स्वा0 केन्द्र सोमेश्वर, विकासखण्ड लमगड़ा के सी0एच0सी0 लमगड़ा, विकासखण्ड भैसियाछाना के प्रा0स्वा0 केन्द्र बाड़ेछीना, विकासखण्ड ताड़ीखेत के प्रा0स्वा0 केन्द्र ताड़ीखेत, विकासखण्ड द्वाराहाट के सी0एच0सी0 द्वाराहाट, विकासखण्ड चौखुटिया के सी0एच0सी0 चौखुटिया, विकासखण्ड भिकियासैंण के सी0एच0सी0 भिकियासैंण, विकासखण्ड देघाट के प्रा0 स्वा0 केन्द्र देघाट, विकासखण्ड सल्ट के सी0एच0सी0 सल्ट, रानीखेत में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत एवं विकासखण्ड हवालबाग के बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा, राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में लगाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु समस्त 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील की है वे अपने जनदीकी सेशन साईट पर जाकर कोविड/को-वैक्सीन का cowin.gov.in पर आनलाईन अपाइन्टमेंट द्वारा अपना कोविड वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज का वैक्सीनेशन करायें। उन्होंने बताया कि प्रीकॉशन डोज हेतु लाभार्थी को पूर्व में दी गई वैक्सीनेशन से ही वैक्सीनेट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समस्त लाभार्थी पूर्व रजिस्ट्रड मोबाईल नम्बर व स्वयं का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लाना सुनिश्चित करेंगे।