22/04/2022
14.90 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस ने 14.90 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की बाइक भी सीज कर दी है। नानकमत्ता में तैनात एसआई बिजेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार ने डैम के किनारे मार्ग में बाइक रोकी। पुलिस को देखते ही बाइक सवार ने जेब से पन्नी निकालकर फेंक दी। पुलिस ने पन्नी को कब्जे में लिया। उसमें स्मैक बरामद हुई, जबकि बाइक में तराजू मिला। तस्कर ने स्मैक को बरेली बस स्टेशन से विरेन्द्र से खरीदकर लाने की जानकारी दी। युवक ने अपना नाम रामनरेश निवासी वार्ड 9 अमाऊं खटीमा बताया। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।