14 फरवरी को वोट के रूप में आशीर्वाद दें : पीएम मोदी

यह दशक उत्तराखंड का दशक

पहले मतदान फिर जलपान

अल्मोड़ा। पीएम मोदी गुरुवार को अल्मोड़ा पहुँचे। यहाँ आयोजित जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। यहां पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले अपने चिर-परिचित अंदाज में कुमाऊं के कुलदेवता गोल्ज्यू महाराज, भगवान बागनाथ और मां नंदा के अभिवादन से संबोधन की शुरुआत की, फिर विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले शुरू किए। उन्होंने कहा देखिए आज देश की सबसे पुरानी पार्टी का क्या हाल हो गया है। ऊंचे-ऊचे पदों पर रहे इनके अपने लोग उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं। राहुल और प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में भाई-बहन को छोड़कर कोई नेता वोट मांगने नहीं आ रहा है। जब उनकी पार्टी के लोग ही उनके पास नहीं आ रहे हैं, तो आपका क्‍या भला करेंगे। कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा। 14 को जब वोट डालने जाएं तो यह याद रखें कि कमल के लिए आप सभी का एक-एक वोट इस दशक को उत्‍तराखंड का दशक बनाएगा। 14 को कमल खिलना चाहिए। ध्यान रखें पहले मतदान फिर जलपान।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें कुछ करती थीं तो बिचौलिए कमीशन मांगने चले आते थे। मैं भी मांग रहा हूं, लेकिन कमीशन या रिश्‍वत नहीं, बल्कि आशीर्वाद मांग रहा हूं। डबल इंजन की सरकार गरीब का दर्द समझती है। उसकी दिक्‍कतों को दूर करने के लिए दिन-रात काम करती है। सौ साल की सबसे बड़ी महामारी आई, हमने लोगों की जान बचाने का काम किया। लोगों को टीका उपलब्ध कराया। वो कहते थे कि पहाड़ के दुर्गम में कैसे टीका पहुंचेगा। मैं कहता आप ये कर भी नहीं पाते, ऐसा हम ही कर सकते थे। हमने कोरोना के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा कि तब तक कोई भी परिवार भूखा न सोए। इसलिए 80 करोड़ लोगों को पिछले डेढ़ साल से मुफ्त राशन पहुंचाने का काम किया है।

पीएम ने किहा कि मैंने यहां की माताओं बहनों को दूर-देर से पानी ढोते देखा है। लेकिन कांग्रेस के लोगों को इसकी चिंता नहीं होती थी। उन्‍हें उत्‍तराखंड से ज्‍यादा दिल्‍ली के दरबार की चिंता होती थी। गरीब को अपना गांव अपना घर अपने दोस्‍त और रिश्‍तेदार सबकुछ छोड़कर दूसरे शहरों में जिंदगी खपानी पड़ती थी। डबल इंजन की सरकार ने पलायन रोकने के लिए पूरी ताकत से काम किया। हम जमरानी बांध का काम जल्‍द शुरू करने वाले हैं। हम घर घर पानी पहुंचा रहे हैं। आठ लाख घरों में हमने नल से जल देने का काम कर लिया है।


Exit mobile version