14 दिन बाद खुला एचआरडीए कार्यालय
हरिद्वार। हरिद्वार-रुडक़ी विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) कार्यालय 14 दिन बाद खोला गया है। यहां तैनात गार्ड की भाभी कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कार्यालय को बंद किया गया था। अब गार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दफ्तर को खोल दिया गया। प्राधिकरण कार्यालय में तैनात एक गार्ड की भाभी की रिपोर्ट 12 जुलाई की रात को कोरोना पॉजिटिव आई थी। 13 जुलाई की सुबह इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने कार्यालय परिसर को सेनेटाइज कराते हुए गार्ड की कोरोना रिपोर्ट आने तक बंद करा दिया था। कार्यालय में ऑनलाइन कार्य तो चल रहे थे, लेकिन दफ्तर बंद होने से प्राधिकरण से संबंधित समस्या लेकर आने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही थी। इसके साथ ही रिपोर्ट आने में देरी होने से कर्मचारियों में भी भय की स्थिति बनी हुई थी। गार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सोमवार को कार्यालय खोल दिया गया। वर्जनगार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कार्यालय में काम तो लगातार किया जा रहा था। केवल बाहरी लोगों के लिए कार्यालय को पाबंद किया गया था। शिकायत आदि के लिए प्रवेशद्वार पर एक बॉक्स भी लगाया गया था। कार्यालय में आने से पहले सभी लोगों की स्क्रीनिंग जांच और सेनेटाइज किया जा रहा है।-हरबीर सिंह, सचिव, हरिद्वार-रुडक़ी विकास प्राधिकरण