वाहन की टक्कर से बच्ची की मौत

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन कालोनी की बच्ची को छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने छोटा हाथी चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया। सुरेश की पुत्री दिव्यांशी (8) खेलने के लिए कालोनी की गली से बाहर सडक़ पर आ गई। इस दौरान छोटा हाथी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने छोटा हाथी चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पथरी एसएचओ अमरचंद शर्मा ने बताया कि वाहन चालक पप्पन निवासी लाठर देवा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन को सीज कर दिया है।


Exit mobile version