12वीं के छात्रों ने चुराई थी बुध बाजार से बाइक

रुड़की(आरएनएस)। शहर के बुध बाजार से बाइक चोरी में 12वीं कक्षा के दो छात्र शामिल थे। छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइक बरामद कर पुलिस ने पीड़ित को बरामदगी की सूचना दी है। बाइक की नम्बर प्लेट तोड़ दी गई थी। जबकि बाइक का हुलिया बदलने के लिए टैप लगाए गए थे। बाइक चोरी में गिरफ्तार एक छात्र ने बताया कि फूफा के लड़के की बाइक को चोरी किया था। सोत बी चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट ने बताया कि बीते बुधवार को बुध बाजार से एक बाइक चोरी हो गई थी। रुड़की कोतवाली पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर पुलिस को बाइक चोरी के बारे में अहम जानकारी मिली थी। शनिवार रात पुलिस ने 12वीं कक्षा के दो छात्रों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जो नन्हेड़ा अन्नतपुर और संघीपुर कोतवाली लक्सर के रहने वाले हैं। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने बाइक को बेचने के लिए चोरी की थी। ताकि बाइक बेचने के बाद मिलने वाली रकम से वह अपने-अपने निजी खर्चे पूरे कर सकें। तलाशी में उनके पास से तीन चाबी भी बरामद की गई है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि 12वीं कक्षा के दो नाबालिग छात्रों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है, जो रुड़की के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र हैं। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल विपिन और सुरेश शामिल रहे।