1200 रुपये भेजने के चक्कर में 2.26 लाख गवां बैठी

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को अपने मित्र को पैसे भेजना महंगा पड़ गया। 1200 रुपये भेजने के चक्कर में 2.26 लाख गवां बैठी। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जोशी विला भोटिया पड़ाव निवासी कंचन जोशी ने बीती 5 जनवरी को अपने मित्र को पेटीएम के माध्यम से 1200 रुपये भेजे। लेकिन यह राशि मित्र को नहीं मिल पाई। इसके बाद युवती ने गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालकर जानकारी प्राप्त की। कस्टमर केयर से बात करने वाले व्यक्ति ने युवती को एक लिंक भेजा। बताया गया कि उस लिंक पर क्लिक करते की उनके खाते में पैसे वापस आ जायेंगे। युवती ने लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद युवती बैंक में रकम आने की जानकारी के लिए गई तो देखा कि उसके खाते से 2.26 लाख रुपये की रकम निकाली जा चुकी थी। ठगी का एहसास होने पर वह तुरंत पुलिस के पास पहुंची। एसएसआई मंगल सिंह नेगी ने बताया कि युवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version