120 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
चम्पावत। चंपावत के बनबसा में 120 ग्राम स्मैक की खेप के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डील के तहत स्मैक को नेपाल की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीतम 13 लाख से अधिक आंकी गई है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर ऑपरेशन क्रेकडाउन के तहत बनबसा पुलिस ने मंगलवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान कैनाल गेट के समीप वहां से नेपाल की ओर गुजर रहे एक व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने संदिग्ध लग रहे व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 120.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान तबरेज अख्तर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ग्राम पंडरी, थाना सितारगंज जिला यूएस नगर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इससे पूर्व पकड़े गए कुछ आरोपियों ने तबरेज का नाम लिया था जोकि गिरोह में स्मैक सप्लायर का काम करता है। कम दामों में स्मैक खरीद कर बड़ा मुनाफा कमाने की फिराक में नेपाल जा रहे तबरेज को सीमा पर होने से पूर्व ही पुलिस ने दबोच लिया। बताया जा रहा है आरोपी की नेपाली तस्कर से डील हुई थी।