11वीं का छात्र गंगनहर में डूबा, लापता
रुड़की। 11 वीं कक्षा का छात्र गंगनहर में नहाते वक्त डूबकर लापता हो गया। सूचना पर परिजन भी नागालैंड से रुड़की पहुंच गए। सोमवार सुबह छात्र की तलाश को एसडीआरएफ की टीम ने गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान गंगनहर किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा रही। एक माह के भीतर गंगनहर में डूबकर तीन लोगों को मौत हो चुकी है। अनोखा (17) नवासी मकान नंबर.2 निटोई जिला कीप्ही आर6-7 नागालैंड और सहपाठी साहिल निवासी उककन चक खतौली मुजफ्फरनगर के साथ रविवार को मेन बाजार आया था। दोनों छात्रों ने पहले सती मोहल्ला स्थित होटल में खाना खाया। उसके बाद दोनों पंडित दीनदयाल उपाध्याय ब्रिज के पास गंगनहर किनारे पहुंच गए। सहपाठी के अनुसार अनोखा ने अपने कपड़े उतारे और गंगनहर में नहाने के लिए चला गया। इस बीच गंगनहर के तेज बहाव में अनोखा नहाते वक्त अपना संतुलन खो बैठा और कुछ ही मिनट में डूबकर लापता हो गया। सहपाठी ने शोर शराबा मचाया तो राहगीरों की भीड़ आसपास पहुंच गई। मामले की जानकारी स्कूल स्टाफ को मिली। जिसके बाद स्कूल स्टाफ व पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने रविवार शाम के वक्त ही अपने स्तर से छात्र की गंगनहर में तलाश की। लेकिन छात्र का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार को मामले की जानकारी मिलने पर नागालैंड से भी परिजन रुड़की पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने छात्र की तलाश को गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया।
उपनिरीक्षक रणजीत खनेड़ा ने बताया कि मोहनपुरा ओवर ब्रिज से आगे स्थित स्कूल के दो छात्र रविवार शाम के वक्त गंगनहर किनारे पहुंचे थे। जिनमें से 11वीं कक्षा का छात्र अनोखा निवासी नागालैंड गंगनहर में नहाते वक्त लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम लापता छात्र की तलाश को सर्च ऑपरेशन चल रही है। एसडीआरएफ की सर्च ऑपरेशन टीम में उपनिरीक्षक कवींद्र सजवाण, मातबर सिंह, विक्रम सिंह, रविंद्र, लक्ष्मण सिंह और विनोद दबास शामिल रहे।