118 साल पुराने ग्लोगी प्रोजेक्ट से रिकॉर्ड बिजली उत्पादन

देहरादून(आरएनएस)। यूजीवीएनएल के 118 साल पुराने ग्लोगी हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट से रिकॉर्ड बिजली उत्पादन हुआ है। अपनी स्थापना के बाद से अभी तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन हुआ है। मसूरी के पास यूजेवीएनएल के ग्लोगी हाइड्रो प्रोजेक्ट का 118 साल पहले शुभारंभ हुआ था। प्रबंध निदेशक डॉ संदीप सिंघल ने बताया कि देहरादून मसूरी मार्ग पर क्यारकुली व भट्टा गांव के बीच स्थित स्थित 3.50 मेगावाट स्थापित क्षमता की ग्लोगी जल विद्युत परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8.075 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। जो परियोजना के निर्माण के बाद से अब तक का किसी भी वर्ष का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है।
इससे पूर्व इस परियोजना द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में किया गया 7.96 मिलियन यूनिट किसी भी वित्तीय वर्ष का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन था। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा इस परियोजना को एक ऐतिहासिक धरोहर की तरह सहेजते हुए संचालन किया जाता है।
परियोजना की स्थापना तत्कालीन ब्रिटिश शासन काल में सन 1907 में की गई थी। जिसका प्रमुख उद्देश्य मसूरी क्षेत्र में विद्युत एवं जल की आपूर्ति किया जाना था। उस दौर में कलकत्ता, दार्जिलिंग और शिमला के बाद मसूरी में ही विद्युत वितरण व्यवस्था उपलब्ध थी। यह परियोजना ब्रिटिश काल में स्थापित चंद जल विद्युत परियोजनाओं में से एक है।
यह इकलौती ऐसी परियोजना है जो आज भी सफलतापूर्वक विद्युत उत्पादन के साथ साथ जलापूर्ति के अपने उद्देश्यों को भी पूरा कर रही है। डा.सिंघल ने परियोजना के रिकार्ड उत्पादन पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।