भगवानपुर में दो दरोगा समेत 11लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

भगवानपुर में दो दरोगा समेत गयारह लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। थाने को बल्ली लगाकर पाबंद किया गया है। थाने का कामकाज काली नदी चौकी से किया जाएगा। कोविड 19 कि टीम ने संपर्क में आये पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों के सैम्पल लेने की तैयारी भी शुरू कर दी। भगवानपुर थाने और मंडावर पुलिस चौकी के दरोगा और पांच सिपाहियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही बिहार के पटना में सीआरपीएफ में तैनात जवान क्षेत्र के ग्राम डाडापट्टी में छुट्टी पर घर पहुंचा था। जवान के सैंपल लिए गए थे। उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 40 वीं वाहिनी पीएसी के एक जवान जिसकी ड्यूटी ग्राम खुब्बनपुर में लगी है। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही क्षेत्र के ग्राम चोल्ली शाहबुद्दीनपुर में एक महिला और एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोविड 19 की टीम थाने को सेनेटाइज करने के साथ ही संक्रमितों को आईसोलेट कर दिया है। वहीं सम्पर्क में आये लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। थाने को पाबंद कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि संक्रमित आए लोगों को आइसोलेट करने के साथ संपर्क में आए लोगों के सैंपल की तैयारी की जा रही है। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि थाने का कामकाज काली नदी के चौकी से किया जाएगा। साथ ही थाने को सेनेटाइज कराने का काम करवाया जा रहा है।