10 साल की बच्ची की फंदे में लटकने से मौत

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के चकलान मोहल्ले में दिल को दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया। यहां एक 10 साल की बच्ची की फंदे से झूलने के कारण मौत हो गई। पुलिस मान रही है कि खेल के दौरान बच्ची फंदे में फंस गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन सहमे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर की है, जब मोहल्ला चकलान कनखल के घर के अंदर बंद दो बच्चे चीख-पुकार मचाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे और खिड़की से देखा तो 10 वर्षीय बच्ची अंशिता फंदे से झूल रही थी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर बच्ची को नीचे उतारा गया और पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही दरोगा देवेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी लगते ही अंशिता के पिता मदन सिंह और मां कामिनी भी आ पहुंचीं। पुलिस मान रही कि खेल के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के वक्त अंशिता के चार वर्ष के दो जुड़वा भाई कमरे में थे। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version