10वीं पास युवाओं को रोजगार देगी एलआईसी
देहरादून। हाईस्कूल पास बेरोजगारों को एलआईसी रोजगार देगा। इसके लिए एलआईसी ने ग्रामीण वित्तिक अभिकर्ता पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 20 जुलाई तक मंडलीय कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। खासतौर पर कम पढ़े लिखे लोगों के लिए रोजगार मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे लोगों स्वयं की मेहनत से आमदनी कमा सकें इसके लिए एलआईसी ने ग्रामीण वित्तिक अभिकर्ता पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। जिला विकास अधिकारी एलआईसी संजीव कंडवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 जुलाई तक आवेदन करना होगा। 22 जुलाई को उच्चाधिकारियों के समक्ष साक्षात्कार व परीक्षा के बाद अभिकर्ता पद पर नियुक्ति दी जाएगी। बताया कि आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर और शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास रखी गई है। बताया कि चयनित अभिकर्ताओं को एलआईसी की ओर से कमीशन दिया जाएगा। अच्छा कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को एलआईसी की ओर से बोनस, दोपहिया वाहन, कार व भवन के लिए ऋण की सुविधा दी जाएगी।