
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दस पेटी नेपाली खुकरी सिगरेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसका बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस गुरुवार को नेपाल सीमा पर गश्त पर थी। इस दौरान एक कार को रोका। तलाशी लेने पर कार में दस पेटी नेपाली खुकरी सिगरेट बरामद की गई। साथ ही कार चालक सिद्धार्थ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बरामद सिगरेट और कार कस्टम के हवाले कर दी है। कस्टम विभाग ही इस पर आगे की कार्रवाई करेगा।
