मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र 10 अक्टूबर को अल्मोड़ा जनपद के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की रहेगी छुट्टी

अल्मोड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम अलर्ट के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया के आदेश के अनुक्रम में कल सोमवार 10 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। समस्त स्टाफ अपने अपने कार्यस्थल पर बने रहेंगे। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी अल्मोड़ा को उक्तानुसार आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version