10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहब के कपाट

चमोली(आरएनएस)। सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब के कपाट आगामी 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे शीतकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिए जाएंगे। गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहब मैनेजमेंट ट्रस्ट की बैठक में कपाट बंद होने की तिथि तय की गई। बता दें कि इस बार हेमकुंड के कपाट 25 मई को प्रातः 9 बजे दर्शनार्थ खोले गए थे। हेमकुंड ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक 01लाख 86 हजार के लगभग तीर्थ यात्रियों ने हेमकुंड के दर्शन अभी तक किए हैं, कहा कि अब बरसात रूकते ही एक बार फिर से हेमकुंड साहब की यात्रा में तेजी आने लगी है व ट्रस्ट को उम्मीद है कि बचे हुए 22 दिनों में पचास हजार से अधिक तीर्थ यात्री हेमकुंड के दर्शन को पहुंचेंगे। बताया कि बरसात थमते ही एक बार फिर से हेमकुंड आने वाले इच्छुक तीर्थ यात्री ट्रस्ट से संपर्क करने लगे हैं। गुरूद्वारा गोविन्दघाट के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि अभी हेमकुंड का मौसम काफी सुहाना बना हुआ है व सप्तश्रृंग पर्वत श्रृंखलाओं में हल्की बर्फ जमी है साथ ही पूरा पैदल मार्ग एकदम ठीक है साथ ही यात्रा मार्ग में कई प्रकार के रंग बिरंगे फूल भी खिले हुए हैं जो हेमकुंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को रोमांचित कर रहे हैं, बताया कि 10 अक्तूबर को कपाट बंद करने की तैयारी गुरूद्वारा ट्रस्ट ने शुरू कर दी है व कपाट बंदी की परिक्रियायें उस दिन प्रातः आठ बजे से शुरू होंगी।