10 लाख की स्मैक के साथ तीन दोस्त गिरफ्तार

रुड़की।  पुलिस ने तीन दोस्तों से 151 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये के आसपास है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया गया है। डीआईजी, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सिविल लाइंस कोतवाली में प्रेस वार्ता कर लाखों रुपये की स्मैक तस्करी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गंगनहर पुलिस को सूचना मिली की मतलबपुर तिराहे के पास तीन युवक खड़े हैं। जो स्मैक बेचने की फिराक में है। वसीम निवासी शाहपुर, योगेश निवासी जहाजगढ़ और इमरान निवासी नन्हेड़ा थाना भगवानपुर को 151 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में रुड़की सीओ विवेक कुमार, इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, एसएसआई संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर, कांस्टेबल संदीप कुमार, जितेंद्र, सुरेंद्र पाल, चेतन सिंह और सुरेंद्र शामिल रहे।


Exit mobile version