105 नशे के इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मुरादाबाद से लाकर रुद्रपुर में नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को शनिवार रात ब्लॉक रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से तीन प्रकार के 105 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को एएनटीएफ क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान टीम को ब्लॉक रोड पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जोकि टीम को देख भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विक्की पुत्र प्रेमचंद गोयल निवासी मूल इंदिरा कॉलोनी रुद्रपुर हाल ग्रीन पार्क थाना बिलासपुर रामपुर यूपी बताया। तलाशी लेने पर उसके बैग से पुलिस को दो डिब्बे में रखे तीन प्रकार के कुल 105 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। वहीं नशा करने के लिए इंजेक्शन बेचता है। यह इंजेक्शन नौ नवंबर को मुरादाबाद ढिंगरपुर निवासी एक युवक से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।