105 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति दबोचा

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य हाईवे पर चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल पर कच्ची शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त बाईक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुखविंदर निवासी उधमसिंह नगर के कब्जे से 105 लीटर शराब हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जसपुर और रामनगर से कच्ची शराब लाकर ऋषिकेश में सप्लाई करता है। बरामद शराब भी ऋषिकेश में सप्लाई की जानी थी। आरोपी को पहले भी कच्ची शराब सप्लाई किए जाने के मामले में जसपुर और रायवाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद थपलियाल, एसआई शशिभूषण, कांस्टेबल अनिल, तेजेंद्र व रणजीत शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!