14/06/2024
सौ ग्राम स्मैक बरामद, बरेली का तस्कर धरा
हरिद्वार(आरएनएस)। पुलिस ने बरेली से तस्करी कर लाई गई सौ ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया।नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार, एएनटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर की अगुवाई में पुलिस टीम ने क्षेत्र के मोहल्ला कड़च्छ में स्मैक की डिलीवरी की सूचना पर जाल बिछाया। आंबेडकर ग्राउंड के पास टीम को देखकर युवक भागने लगा। टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को मौके पर बुलाकर युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई।