शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 552 शिक्षक सम्मानित

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  देवप्रयाग के हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक सहित माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। रविवार को ढुंडप्रयाग के समीप एक निजी होटल में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विकासखंड कीर्तिनगर के 326 और देवप्रयाग के 226 शिक्षक सम्मानित किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि विद्यालयों में हमारी आत्मा निवास करती है। कहा कि अगले वर्ष से प्रदेश सरकार प्रत्येक विकासखंड से हाईस्कूल के 5 और इंटरमीडिएट के 5 मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराएगी। कहा कि वह विगत कई वर्षों से देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने खुद के खर्चे पर शैक्षणिक भ्रमण करवाता आया हूं। सरकार ने इस मुहिम को सराहते हुए अब प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड के 5-5 मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण करवायेगी। कहा कि अगले साल से वह दीदी भारत दर्शन कार्यक्रम संचालित करेगे। जिसमें सहायता समूहों की लीडर सम्मलित होगी। विधायक कंडारी ने कहा कि जल्द ही वह छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग की शुरुआत करेंगे। कहा कि सभी विद्यालयों को डिजिटल बोर्ड से आच्छादित हो सके इसके लिए वह प्रयास करेंगे। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम दिया है। कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांतीय सेवा प्रमुख पवन, खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत, निवर्तमान अध्यक्ष कैलाशी जाखी, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, भाजपा मंडल कीर्तिनगर परमेंद्र पंवार, डॉ.वाईएस नेगी, शिव सिंह नेगी, महेंद्र कठैत, राजेश सेमवाल, किशोर सजवाण, दिलबर रावत, संजय बिष्ट, महेंद्र बंगवाल, नरेंद्र तिवाड़ी सहित आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version