दस वर्षीय बच्चा घर से गायब, गुमशुदगी दर्ज

चम्पावत। टनकपुर निवासी दस वर्षीय एक बालक अचानक घर से गायब होने से परिजनों में हडक़ंप मचा हुआ है। परिजनों ने बच्चे की टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक वार्ड-5 नई बस्ती निवासी नारायण सिंह बिष्ट का दस वर्षीय पुत्र आकाश सिंह बिष्ट बीते 21 जनवरी को शाम के वक्त अचानक घर से गायब हो गया। तमाम खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया। उसके बाद परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही एसआई नीशू गौतम ने बताया कि परिजनों की ओर से कोतवाली में तहरीर सौंपी गई है। पुलिस जांच कर रही है।

शेयर करें..