दस सडक़ों पर यातायात बाधित

बागेश्वर। जिले में मानसूनी बारिश का असर कम होने लगा है। इसके बावजूद दस सडक़ों पर यातायात बाधित है। कांडा में एक मकान ध्वस्त हो गया, कई घर खतरे की जद में भी आ गए हैं। कपकोट क्षेत्र में बारिश ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। जिससे लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है। ग्रामीण जरूरी सामान जुटाने के लिए मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। जिले में शुक्रवार की रात बारिश नहीं हुई, इसके बाद भी कांडा तहसील के मजगांव में नरेंद्र सिंह का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया। प्रभावित परिवार के छह लोगों को पड़ोसी के घर में ठहराया गया है। इधर पिछले दिनों हुई बारिश से बंद सडक़ों को खोलने का काम निरंतर चल रहा है। इसके बावजूद शनिवार को भी नौ सडक़ें बंद रहीं बंद सडक़ों में शामा-लीती, सनगाड़-बास्ती, धपोली-जेठाई, खातीगांव, शामा-लीती-गोगिना, कपकोट-कर्मी-तोली, बघर, रिखाड़ी-वाछम, रौल्यांना-लोहागढ़ी, तल्लीसेरा-सिमतोली और कपकोट-पोलिंग मोटर मार्ग पर यातायात बाधित रहा। कुछ सडक़ों पर लंबे समय से यातायात ठप रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग 10 से 15 किमी की पैदल दूरी तय कर मोटर मार्ग पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने विभाग से जल्द सडक़ों को खोलने की मांग की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!