10 साल से फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार
काशीपुर। दस साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी पर 2010 में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये ऐंठने का केस दर्ज हुआ था। एएसपी राजेश भट्ट ने गुरुवार को आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में तुगलकाबाद मोहल्ला छूरिया, थाना गोविंदपुरी महरौली नई दिल्ली निवासी सुनील कुमार पुत्र प्रकाश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि वर्ष 2007 में शकील अहमद सिद्दिकी पुत्र अब्दुल अहमद निवासी गांव दहियाब थाना होलगढ़ प्रयागराज यूपी ने रामदयाल पुत्र कन्हई लाल निवासी पहाड़ी कॉलोनी बाजपुर व सलीम पुत्र मो.अली निवासी ग्राम हरकपुर के साथ मिलकर सुनील कुमार को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उनकी बातों में आकर सुनील ने 3,50,000 रुपये आरोपियों को दे दिए थे। लेकिन, आरोपियों ने उसकी नौकरी नहीं लगाई थी। इस पर सुनील ने इन लोगों के खिलाफ वर्ष 2010 में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में रामदयाल व सलीम को पकड़ पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन शकील बीते 10 वर्षों से फरार चल रहा था। कोर्ट के वारंट व तारीखों में पेश नहीं होने पर उसकी गिरफ्तारी के लिये पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। शकील को पकडऩे एक टीम को प्रयागराज भेजा गया। यहां पर इस टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी शकील को पकड़ लिया। पुलिस ने शकील को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल संजय पांडे, एसएसआई महेश कांडपाल, सुल्तानपुर पट्टी इंचार्ज अनिल जोशी, अमित जोशी, खीम सिंह, प्रकाश कोहली मौजूद रहे।