दस हजार का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा

रुड़की। फरार गैंगस्टर को पुलिस ने नगर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। जिसे चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। चोरी तथा अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जनवरी 2022 में गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। तब से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। जिसमें एसएसआई दीप कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। मंगलवार को मुखबिर ने पुलिस को गैंगस्टर के बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को रोडवेज बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रजत पुत्र धर्म सिंह, निवासी ग्राम नजरपुरा बताया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version