दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर सीएम आवास कूच करेंगे राज्य आंदोलनकारी
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच 24 दिसम्बर को पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के मसले पर सीएम आवास कूच करेगा। कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर हुई आंदोलनकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। विधानसभा सत्र से पहले राज्य आंदोलनकारियों द्वारा 10% आरक्षण पर विधानसभा के सामने दिए गए धरने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से नाराज आंदोलनकारी संगठनों ने कहा कि इस कूच में सभी राज्य आंदोलनकारी संठन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिँह नेगी ने व संचालन पूर्ण सिंह लिंगवाल ने किया। राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने बताया कि सरकार प्रयासरत है कि यह कार्य भी महिला आरक्षण की तरह हो जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि हमें राज्यपाल या उनके सलाहकार से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहिए। अम्बुज शर्मा कहा कि इस मसले पर सीएम से दुबारा मिलना चाहिए। जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि आंदोलनकारी सीएम आवास कूच से पूर्व एक बार फिर राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलेंगे। यदि मिलने का समय नहीं मिला या उपेक्षा की गई तो घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जायेगा। उन्होंने राज्य आंदोलनकारीयों के चिन्हिकरण समेत नौ सूत्री मांगों पर तुरंत निर्णय लेने की मांग सरकार से की, मंच के प्रदेश महासचिव राम लाल खंडूड़ी, कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी महिला आरक्षण पर इस आधार पर कि समानता के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, रोक लगाई गयी थी, लेकिन सरकार की मजबूत पैरवी से सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी है। जिससे महिलाओ का आरक्षण बहाल हो गया है। राज्य आंदोलनकारी आरक्षण को भी इसी आधार पर बहाल किया जाना चाहिए। वक्ताओ ने एक स्वर मे राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त नियुक्त करने की फैसले का स्वागत करते हुए बधाई दी। विपिन रावत हत्या कांड की भी कड़ी निंदा की गई। बैठक में रायपुर क्षेत्र से सक्रिय रही राज्य आंदोलनकारी सुशीला चंदोला के पति जगदीश प्रसाद चंदोला के निधन पर शोक जताया गया। बैठक में उर्मिला शर्मा, सत्या पोखरियाल, सुलोचना भट्ट, गणेश शाह, सूर्यकांत बमराडा, केशव उनियाल, चंद्र किरण राणा, मोहन सिंह खत्री, सुरेश नेगी, प्रभात डंडरियाल, प्रदीप कुकरेती, सुरेश कुमार, रेखा शर्मा, ललित जोशी, सुरेश रावत, कमला गैरोला, वीर सिंह रावत, विनोद असवाल, क्रांति बिष्ट, संजय रावत, मोहन सिंह रावत शामिल थे।