नौ दिन बाद भी संचालित नहीं हो पाया कनारीछीना पीएचसी

अल्मोड़ा। कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौ दिन बीत जाने के बाबजूद भी बंद पड़ा है। बहादुर सिंह डसीला मकान मालिक कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल को लंबे से ढेड़ सौ रुपए किराया से संचालित कर रहे हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से लंबे समय से नये सर्किल रेट से किराया बढ़ाने के लिए गुहार लगाई लेकिन आज तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने नये सर्किल रेट से किराया नहीं दिया, वही डेढ़ सौ रुपए मात्र किराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा व अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग बहादुर डसीला को कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल खोलने लिए बार बार दबाव दे रहे हैं। मकान मालिक बहादुर डसीला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा व अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग को ताला खोलने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नए सर्किल रेट के हिसाब से किराया नहीं मिलेगा तब ताला नहीं खोला जाएगा। बहादुर सिंह डसीला ने बताया कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नये सर्किल रेट से किराया बढ़ाने के लिए अल्मोड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लेटर जारी किया। लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी से मुझे नये सर्किट रेट का किराया नहीं मिल पा रहा है।