8 से 10 अप्रैल तक होगा पोस्टल बैलेट से मतदान

नई टिहरी(आरएनएस)।  जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने को पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर निर्वाचन के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 8 से 10 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट से मतदान करवाने के निर्देश दिए। पोस्टल बैलेट मतदान को वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दीक्षित ने कहा कि प्रथम चरण में 8 से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदान पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जायेगा। यदि कुछ मतदाता इन तिथियों में अपने घर में उपलब्ध नहीं हो पायेंगे, तो ऐसे मतदाताओं के लिए 10 अप्रैल के बाद द्वितीय चरण में मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की समस्त छः विधान सभा के एआरओ के साथ पोस्टल बैलेट, पोलिंग पार्टी, रूट प्लान, वीडियोग्राफी आदि को लेकर चर्चा की गई। एआरओ को रूट प्लान उलपब्ध कराने, राजनैतिक दलों के नामित बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सूचित करने तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही बीएलओ से पोलिंग बूथों पर बूथ नम्बर और मार्किंग व साइनेज की रिपोर्ट लेकर निरीक्षण करने को कहा गया। पोस्टल बैलेट की प्रतिदिन की रिपोर्ट उम्मीदवार को भी उपलब्ध कराने के लिए संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देश दिये गये। बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम केके मिश्रा, एआरओ योगेश उपाध्याय, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, घनसाली एसडीएम अपूर्वा सिंह, नरेंद्रनगर एसडीएम देवेन्द्र सिंह, एआरओ संदीप कुमार, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट आशुतोष जोशी, एआरओ अरूण वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।