सात ग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। हाई प्रोफाइल एमडीएमए ड्रग के साथ एसटीएफ की एएनटीएफ ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी से सात ग्राम एमडीएमए ड्रग मिली। इसकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई गई है। एसटीएफ की ओर से आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात गुरुग्राम एनसीआर से एक नशा तस्कर के दून पहुंचने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई। आरोपी की पहचान कपिल ध्यानी उम्र 24 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र निवासी विजय पार्क, वसंत विहार के रूप में हुई। आरोपी से यह ड्रग मिली। एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया। उससे पूछताछ में कई अन्य ड्रग पैडलरों के नाम की जानकारी मिली जो देहरादून में नशा सामग्री की सप्लाई करते हैं। आरोपी भी रविवार को लेट लाइन पार्टियों में यह नशा बेचने के लिए लाया था। आरोपी को पूर्व में वसंत विहार थाना पुलिस नशा तस्करी के आरोप में जेल भेज चुकी है।