
नई टिहरी(आरएनएस)। ड्रग्स के खिलाफ थाना मुनि की रेती पुलिस व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त कार्यवाही में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 17 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख के करीब है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कार्यवाही के लिए एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम की सराहना की। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार सीएम धामी के प्रदेश को नशामुक्त अभियान के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ नियमित कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत मुनि की रेती पुलिस न एएनटीएफ ने बीती रात्रि चेकिंग के दौरान थाना मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत ढालवाला क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी सहित रोका। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से लगभग 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹5 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी शुभम (20) पुत्र अशोक थापा निवासी काले की ढाल, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने में एसआई शैलेंद्र नेगी, हेका प्रवीन नेगी, एएनटीएफ के एसआई अनुज सिंह व विपुल की भूमिका अहम रही।