उत्तराखंड में भूकंप के झटके

देहरादून। भूकंप के लिहाज से पर्वतीय राज्य संवेदनशील है। उत्तराखंड में अक्सर भूकंप की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं।
उत्तराखंड में गुरुवार को भूकंप से धरती डोल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार आज सुबह 08:59 पर टिहरी-गढ़वाल और 09:50 पर चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए। आपको बता दें उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका जोन चार और पांच में है जिससे की यह क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील कहा जा सकता है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार 08:59 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.6 तथा 09:50 पर आए भूकंप की तीव्रता 3.3 रही और केंद्र सतह से 5 किमी नीचे था।


Exit mobile version