04 मई को खुलेंगे भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

नई टिहरी(आरएनएस)।  विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बदरीनाथ के कपाट 4 मई सुबह 6 बजे शुभ लग्न में विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। वसंत पंचमी पर टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में श्री गणेश पूजन के साथ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा। उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू होगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी। रविवार को नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में वसंत पंचमी पर राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 22 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी। उसके बाद गाडू घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
इस बीच यात्रा ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर गांव और पांडुकेश्वर आदि स्थानों पर प्रवास करने के बाद 3 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। 4 मई को तिलों के तेल से भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर बदरीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी, महाराजा की पुत्री राजकुमारी श्रीजा, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सीईओ विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि आशुतोष डिमरी आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version