नशे के विरूद्व नैनीताल पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही, 52 लाख की अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त दबोचा
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस ने अवैध स्मैक की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 522 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। नीलेश आनन्द भरणे पुलिस महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा कुमाऊँ के सभी जिलों को नशा मुक्त बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु लगातार मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये हैं।
नैनीतिला पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 20 मार्च, सोमवार को चैकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्कर को मोटर साईकिल में 522 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत 52 लाख करीब आंकी गई है। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।
एस0ओ0जी0 नैनीताल और कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पास चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-40 वर्ष के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चण्डीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। होली की छुटिटयों में अपने घर आया था अधिक पैसा कमाने के चक्कर में मिलक, रामपुर निवासी वीरपाल से अवैध स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में बेच कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
यहाँ पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी), उपनिरीक्षक पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी0पी0 नगर, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार कोतवाली हल्द्वानी, हैड कांस्टेबल कुन्दन कठायत (एसओजी), हैड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह (एसओजी) आदि शामिल रहे। पुलिस टीम को नीलेश आनन्द भरणे आई0जी कुमाऊँ द्वारा 20 हजार व पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पांच हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।