4.36 लाख की स्मैक के साथ 02 युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने स्यालीधार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान टैक्सी से स्मैक तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत ₹4,36,500 आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 जनवरी की रात चेकिंग अभियान के दौरान टैक्सी संख्या यूके01टीए 1949 को रोका। तलाशी लेने पर टैक्सी में बैठे दीपक सिंह बिष्ट और गौरव बिष्ट के पास से स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए दीपक सिंह बिष्ट स्यालीधार का निवासी है, जबकि गौरव बिष्ट ग्राम गर भनार का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।