तीन तलाक देने में पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)। मायके से नगद रकम लेकर न आने से नाराज होकर ससुरालियों ने महिला से मारपीट की। बाद में पति ने तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया। सोमवार को चचेरी बहन के साथ कोतवाली पहुंची महिला ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलौर के अकबरपुर ढाढेकी गांव की शहनाज पुत्री मुर्तजा का निकाह करीब सात साल पहले लक्सर के जैनपुर मतलूबपुर में हुआ था। आरोप है कि ससुराल पक्ष तभी से दहेज को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। बीच में मायके वालों ने मकान बनाने के लिए उसके पति को एक लाख रुपये भी दिए। शहनाज के भाई जावेद से भी उसके पति ने 72 हजार रुपये लिए। आरोप है कि करीब एक हफ्ते पहले पति ने कारोबार शुरू करने के लिए 1 लाख रपये और लाने की बात कहकर शहनाज को मायके भेज दिया। पर मायके वाले इंतजाम नहीं कर सके। आरोप है कि रविवार दोपहर में शहनाज खाली हाथ ससुराल पहुंची तो ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पति ने 4 साल के बेटे व 2 साल की बेटी को उससे छीन लिया और तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया। गांव के बाहर आकर शहनाज ने लंढौरा में अपनी चचेरी बहन को फोन किया। चचेरी बहन उसे लेकर लक्सर कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर पीड़िता के पति मुर्तजा पुत्र हाक्कम अली, सास मुनीजा, जेठ फारुख व फरमान और देवर मुस्तफा के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम तथा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।