तीन लाख रुपये मूल्यांकन के पुराने मुकदमों को जसपुर स्थानांतरित करे सरकार

काशीपुर(आरएनएस)। पुराने सिविल के मुकदमों को काशीपुर न्यायालय से जसपुर न्यायालय में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। बार अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं सचिव सलीम अहमद ने कहा कि सिविल मुकदमो की सुनवाई को जसपुर सिविल कोर्ट को तीन लाख रुपए तक का क्षेत्राधिकार दिया गया है। जसपुर क्षेत्र से संबंधित तीन लाख रुपए के मूल्यांकन के पुराने मुकदमों को काशीपुर न्यायालय से जसपुर न्यायालय को स्थानांतरित किया जाए। जसपुर सिविल कोर्ट में करीब 3500 से अधिक मुकदमे विचाराधीन है। काम की अधिकता के कारण मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पाती। वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अतिरिक्त न्यायालय खोलने की आवश्यकता है। जिससे मुकदमों का तुरंत निस्तारण हो सके। महीने में एक दिन परिवार न्यायालय का कैंप कराया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिल सके। कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में परगना मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं सिविल न्यायालय हैं। जिसमें फरियादियों का आना-जाना लगा रहता है। परिसर में सुलभ शौचालय निर्माण की भी मांग की है।


Exit mobile version