तीन आरोपियों के खिलाफ की जिला बदर की कार्रवाई

रुड़की(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने क्षेत्र के तीन और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद जिला बदर की कार्रवाई की है। दो आरोपियों को राज्य की सीमा से बाहर कर दिया गया है जबकि तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के अनेक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने आपराधिक मामलों में लिप्त रहने वाले तीन आरोपियों को जिला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद तीनों आरोपियों को एक महीने के लिए जिला बदर किए जाने की मंजूरी दी गई। पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें विधिवत रूप से राज्य की सीमा से बाहर कर दिया तथा हिदायत दी गई की कोर्ट द्वारा उन्हें 30 दिनों के लिए जिला बदर किया गया है। राज्य की सीमा पर ढोल बजाकर दोनों आरोपियों को सीमा से बाहर किया गया। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें दिलदार निवासी ग्राम कुमराड़ी व कलीम निवासी ग्राम लहबोली कोतवाली मंगलौर है। जबकि तीसरा आरोपी सुभान निवासी लंढौरा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर राज्य की सीमा से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।


Exit mobile version