आप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ा आप का साथ

हरिद्वार(आरएनएस)।  आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ईमानदारी का ढोंग करके जनता को भ्रमित कर रही है। इस पार्टी का कोई न तो सिद्धांत है और न ही नीति है। इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। नरेश शर्मा ने कहा कि वह पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ईमानदारी और सिद्धांतों की राजनीति के प्रचार से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि आप का ईमानदारी वाली राजनीति से कोई सरोकार नहीं है । दिल्ली में शराब नीति पर यह साबित कर दिया। केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में ही जेल जाना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उत्तराखंड को पर्यटन स्थल के रूप में इस्तेमाल किया। कहा कि साथियों से विचार मंथन कर जल्दी ही आगे की राजनीति का फैसला लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version