02 दिसंबर को होगा बूंखाल कालिंका मेला

पौड़ी(आरएनएस)।  राठ क्षेत्र में होने वाल प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका मेला 2 दिसंबर को होगा। मेले में क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत भी हिस्सा लेंगे। मेले को भव्य मनाने को लेकर आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बुधवार को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में बलि निषेध मां बूंखाल कालिंका मेला समिति के अध्यक्ष गजे सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी मेला भव्य रूप से मनाया जाएगा। बताया कि मेले में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जागरों की प्रस्तुति देंगे। मेले में डोली यात्रा मंलुंड गांव से शुरू होती है। इसके साथ ही नलाई, मरगाव, गोदा, चौंडा, खंडखील, नौगांव आदि गांवों से भी डोली यात्रा मंदिर आएगी। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। बैठक में समिति के सचिव विनोद गोदियाल, कोषाध्यक्ष विकास, मंदिर के मुख्य पुजारी रमेश चंद्र गोदियाल, जेपाल सिंह, धीरज कंडारी, विजय सिंह, कमल चौहान, कमल रावत, गंगा प्रसाद, पूरण सिंह, मनोज कुमार आदि शामिल थे।